दो करोड़ महिलायें लखपति बनी
हमारे देश की महिलाएं बढती अर्थव्यवस्था की लाभार्थी नारी है और अर्थव्यवस्था में भी नारी का योगदान है. गर्व के साथ नारी देश की विकास यात्रा में कंधे से कन्धा मिला कर चल रही है. नमो ड्रोन दीदी.
हमने ३ करोड़ महिलों को लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया था. आज मै ख़ुशी से बताना चाहता हूँ दो करोड़ महिलायें लखपति दीदी बन चुकी हैं.
Next Story