उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने कहा कि हमने प्रयागराज और उसके आसपास के 8 मुख्य स्टेशनों पर एक प्रोटोकॉल बनाया है कि कैसे लोगों को स्टेशन में प्रवेश करने और बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी. हमने अधिकांश स्टेशनों पर एक तरफ से प्रवेश और दूसरी तरफ से निकास की व्यवस्था की है. इससे लोगों की आवाजाही को रोका जा सके. हम तय प्रोटोकॉल के अनुसार काम कर रहे हैं. हम लोगों की संख्या को देखते हुए लगातार स्पेशल ट्रेनें भी चला रहे हैं.
#WATCH | Prayagraj, UP: North Central Railway CPRO Shashikant Tripathi says, "We have made a set protocol at 8 main stations in and around Prayagraj as to how people will be allowed to enter and exit the station. We have made arrangements for entry from one side and exit from the… pic.twitter.com/wawTARTXDj
— ANI (@ANI) February 16, 2025
Next Story