गाबा टेस्ट में टीम इंडिया के सामने फॉलोऑन बचाने का खतरा है। 167 रन पर भारत के 6 विकेट गिर चुके हैं। के एल राहुल भी बड़ा योगदान नहीं दे सके। इस समय 41 रन पर जडेजा और नीतीश कुमार सात रन पर नॉटआउट हैं। फॉलोआन को बचाने के लिए भारत को 246 रन बनाना जरूरी है।