रूस के न्यूक्लियर प्रोग्राम के मुखिया इगोर किरिलोव राष्ट्रपति पुतिन के बेहद करीबी थे।किरिलोव की मारने की जिम्मेदारी यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस ने ली है। बताया जा रहा है कि किरिलोव अपने अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे कि एक स्कूटर में धमाका हुआ और वो चपेट में आ गये। किरिलोव का असिस्टेंट भी धमाके में मारा गया है। 

Read More
Next Story