चंपारण की धरती का जुड़ाव हमारी आस्था और संस्कृति से भी है।राम-जानकी पथ, मोतिहारी के 70 घाट, केसरिया, चकिया, मधुबन से होकर गुजरने वाला है। सीतामढ़ी से अयोध्या तक जो नई रेलवे लाइन तैयार हो रही है, उससे श्रद्धालु चंपारण से अयोध्या जाकर दर्शन कर सकेंगे।
बिहार के पास न सामर्थ्य की कमी और न ही संसाधन की।आज बिहार के संसाधन बिहार की प्रगति का माध्यम बन रहे हैं।आप देखिए, NDA सरकार के प्रयासों के बाद से ही मखाना की कीमतें कितनी बढ़ी हैं, क्योंकि हमने यहां के मखाना किसानों को बड़े बाजारों से जोड़ा। हम मखाना बोर्ड का गठन कर रहे हैं।
Next Story