बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर हुई फायरिंग केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी इलाके में मंगलवार को हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी रविन्द्र और अरुण ढेर कर दिए गए। यह कार्रवाई यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में की गई।
मारे गए बदमाशों की पहचान रविन्द्र उर्फ़ कल्लू, निवासी कहनी (रोहतक) और अरुण, निवासी गोहना रोड (सोनीपत) के रूप में हुई। दोनों कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गिरोह से जुड़े शूटर थे। मौके से पुलिस ने ग्लॉक और जिगाना पिस्टल समेत कई कारतूस बरामद किए।
Next Story