कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र में वोट डिलीट करने की गंभीर कोशिश का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा, “आलंद कर्नाटक का एक विधानसभा क्षेत्र है। वहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की। हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में कुल कितने वोट डिलीट किए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी। फर्क सिर्फ इतना था कि इन 6,018 वोटों को डिलीट करते समय गलती से मामला पकड़ में आ गया।

राहुल ने दावा किया कि मामला तब सामने आया जब एक बूथ-लेवल अधिकारी (BLO) ने देखा कि उसके चाचा का वोट डिलीट हो गया है। जब उसने जांच की तो पता चला कि उसके पड़ोसी का नाम वोट डिलीट करने वाले के रूप में दर्ज है। लेकिन पूछताछ में पड़ोसी ने साफ कहा कि उसने कोई वोट डिलीट नहीं किया।

राहुल गांधी के मुताबिक, “न तो जिसने वोट डिलीट किया और न ही जिसका वोट डिलीट हुआ—दोनों को इस बारे में कुछ पता था। असल में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक कर ये वोट डिलीट किए थे।”

Read More
Next Story