मुंबई तट के पास नौसेना के एक जहाज के इंजन परीक्षण के दौरान उनकी नौका से टकराने के एक दिन बाद दो यात्री, एक पुरुष और एक बच्चा अभी भी लापता हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों जहाजों पर सवार 113 लोगों में से 13 की मौत हो गई और दो घायलों सहित 98 लोगों को बचा लिया गया.