पंजाब में खनौरी बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच तनातनी जारी है. वहीं, शंभू बॉर्डर पर भी सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद है. इस बीच पुलिस ने कई बड़े किसान नेताओं को हिरासत में लिया है. आज दोपहर मोहाली में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर को हिरासत में लिया गया, जिसके बाद से ही किसान और जवान अलर्ट हो गए. वहीं, पुलिस द्वारा खनौरी और शंभू बॉर्डर से प्रदर्शनकारियों को हटाया जा रहा है. किसानों के तंबू और ट्रॉली आदि को भी हटा दिया गया है.
Next Story