दमन का शिकार रहे लोग, इसलिए बढ़ा मतदान प्रतिशत: इंजीनियर रशीद
जम्मू-कश्मीर: आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने कहा कि मतदान प्रतिशत इसलिए बढ़ा है. क्योंकि लोग राज्य के दमन के शिकार रहे हैं. साल 2014 में पीडीपी के सत्ता में आने के बाद से लोगों की आवाज़ दबा दी गई है. लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करना चाहते हैं और वे बदलाव चाहते हैं. क्योंकि वे समझ गए हैं कि वे लोकतांत्रिक तरीकों से ही कुछ हासिल कर सकते हैं. हिंसा का समाज में कोई स्थान नहीं है. कश्मीर के लोगों ने हमेशा लोकतंत्र में विश्वास किया है. वे कश्मीर मुद्दे का लोकतांत्रिक समाधान भी चाहते थे. मुझे उम्मीद है कि मतदान के बाद सुलह का युग शुरू होगा.
#WATCH | Kupwara, J&K: Awami Ittehad Party (AIP) President Sheikh Abdul Rashid alias Engineer Rashid says, "The voting percentage has increased because people have been victims of state repression...the voice of the people has been suppressed since the PDP came to power in 2014.… pic.twitter.com/0jyP0ma92h
— ANI (@ANI) October 1, 2024