उतार चड़ाव के बीच गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार


Stock Exchange : सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन और लगातार तीसरे सेशन में आज शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. BSE, NSE के बेंचमार्क इंडेक्स करीब-करीब सपाट पर बंद हुए. कारोबार के दौरान शेयर बाजार का रुख उतार-चढ़ाव भरा रहा और अंत में S&P BSE Sensex 0.04% या 33.49 अंक गिरकर 84,266.29 के लेवल पर तो वहीं, निफ्टी-50 भी 0.05% या 13.95 अंक लुढ़ककर 25,796.90 के लेवल पर बंद हुआ.

शेयर बाजार में आज IT और स्मॉलकैप स्टॉक्स ने दम भरा. जिसके चलते भारी गिरावट का सामना मार्केट को नहीं करना पड़ा. व्यापक सूचकांकों की बात की जाए तो निफ्टी स्मॉलकैप 100 आज 0.79% और निफ्टी मिडकैप 100 0.34% की बढ़त बनाने में सफल रहे.

Read More
Next Story