कांग्रेस सत्ता में आने के बाद लूटती है धन: बीजेपी प्रवक्ता
भाजपा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ...कांग्रेस अध्यक्ष ने जो कहा, उससे साफ पता चलता है कि अगर पैसा, जो लोगों की संपत्ति और समृद्धि होनी चाहिए, कांग्रेस के हाथों में चली जाए तो यह आपदा बन जाती है. हम, पीएम मोदी के नेतृत्व में, जिस तरह से हम लोगों के कल्याण की दिशा में काम करते हैं, पिछले 1-2 बजट में हमने विलासिता की वस्तुओं पर कर और शुल्क बढ़ा दिया है. लेकिन जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है. कांग्रेस जैसे कुछ लोग ऐसे हैं, जो सत्ता में आने के बाद धन लूटते हैं और लोगों को उनकी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखते हैं.
#WATCH | BJP MP and national spokesperson Sudhanshu Trivedi says, "...What Congress chief said, it clearly shows that if wealth, which should be asset and prosperity to people, goes to Congress's hands, it becomes a disaster. We, under the leadership of PM Modi, the way we work… pic.twitter.com/UXWToh3COF
— ANI (@ANI) November 2, 2024