बिटक्वाइन मुद्दे पर सुप्रिया सुले और नाना पटोले का नाम आने के बाद बीजेपी हमलावर है। बीजेपी सांसद संबित पात्रा कहते हैं, "...सुप्रिया सुले के ऐसे 4 ऑडियो हैं...आज सुप्रिया सुले कह रही हैं कि ये AI जनरेटेड है, ये मेरी आवाज नहीं है जबकि उनके अपने भाई कह रहे हैं कि ये उनकी आवाज है. तो बहुत साफ़ तौर पर हम सुन सकते हैं कि सुप्रिया सुले क्या निर्देश दे रही हैं और सिर्फ़ सुप्रिया सुले ही नहीं, आप नाना पटोले को भी देख सकते हैं कि वो किस तरह से कमिश्नर अमिताभ गुप्ता को निर्देश दे रहे हैं...सिग्नल ऐप में चैट बॉक्स में जो चैट हुई है, उसमें सुप्रिया सुले और नाना पटोले के अलावा कुछ और बड़े खिलाड़ी हैं।
इस देश में लूट और भ्रष्टाचार के इस खेल में अगर कोई सबसे बड़ा खिलाड़ी है तो वो सोनिया जी और राहुल जी हैं. और जिस तरह से ये चीज़े कथित तौर पर हो रही हैं और इसमें करोड़ों रुपए लगे हैं, 235 करोड़ रुपए जो हम सुन रहे हैं...हम चाहेंगे कि राहुल जी इस पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करें और अपनी तरफ से स्पष्टीकरण भी दें कि क्या उन्होंने नाना पटोले को निर्देश नहीं दिए थे? जिस तरह से सुप्रिया सुले "कह रहे हैं कि मेरे साथ खेल मत खेलो, मुझे तुरंत पैसे चाहिए। और ये 235 करोड़ रुपए का लेन-देन दुबई से हो रहा है, इसके पीछे की सच्चाई क्या है?..."