न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 32 रनों से हराकर महिला टी20 विश्व कप का खिताब जीत ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट के लिए यह ऐतिहासिक जीत है क्योंकि व्हाइट फर्न्स ने 36 साल बाद भारत में अपनी पहली टेस्ट जीत दर्ज करने के कुछ ही घंटों बाद आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर ली। लगातार दूसरा फाइनल खेल रहे दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और सोफी डिवाइन की अगुआई वाली टीम ने दबाव में अच्छा प्रदर्शन करते हुए दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पांच विकेट पर 158 रन बनाए।
एमिलिया केर ने 38 गेंदों पर 43 रन बनाए, जबकि ब्रुक हॉलिडे ने 28 गेंदों पर 38 रन बनाकर न्यूजीलैंड को कम स्कोर वाले टूर्नामेंट में 150 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट (27 गेंदों पर 33 रन) ने पावरप्ले में अपनी टीम को बिना किसी नुकसान के 47 रन तक पहुंचाया, इससे पहले न्यूजीलैंड के गेंदबाज विपक्षी टीम को रोकने में सफल रहे। दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 126 रन ही बना सकी। केर ने भी अपनी लेग स्पिन से कमाल दिखाया और चार ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए।