पंजाब की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने पटियाला में नगर निगम चुनाव जीता और लुधियाना तथा जालंधर में आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस फगवाड़ा तथा अमृतसर में आगे चल रही है।पंजाब में पांच नगर निगमों - लुधियाना, जालंधर, पटियाला, अमृतसर तथा फगवाड़ा - और 44 नगर परिषदों तथा नगर पंचायतों के लिए शनिवार को चुनाव हुए।
Next Story