अब ट्रैक पर मिला एलपीजी सिलेंडर
रविवार को लखनऊ के प्रेमपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के लोको पायलट ने पटरियों पर खाली गैस सिलेंडर रखा पाया, जिसके बाद उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। इस महीने में यह राज्य में दूसरी ऐसी घटना है। पुलिस ने बताया कि घटना सुबह 8:10 बजे हुई, जब ट्रेन कानपुर से इलाहाबाद जा रही थी। स्थानीय पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "पाया गया कि सिलेंडर पांच लीटर की क्षमता का था और खाली था। इसे ट्रैक से हटा दिया गया। मामले की जांच की जा रही है।" इससे पहले 8 सितंबर को प्रयागराज से भिवानी की ओर जा रही कालिंदी एक्सप्रेस को पटरी पर एलपीजी सिलेंडर रखकर पटरी से उतारने की कोशिश की गई थी। ट्रेन सिलेंडर से टकराने के बाद अचानक रुक गई। ट्रेन की चपेट में आने से सिलेंडर पटरियों से दूर जा गिरा।
Next Story