अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान 297 प्राचीन वस्तुएं (कलाकृतियां) भारत को सौंप दी है. देश की संस्कृति के बारे में जानकारी देने वाली इन प्राचीन वस्तुओं को तस्करी कर देश से बाहर ले जाया गया था. एक बयान में कहा गया कि साल 2014 से अब तक भारत को कुल 640 प्राचीन वस्तुएं वापस मिल चुकी हैं, जिसमें से अकेले अमेरिका ने 578 वस्तुएं लौटाई हैं.
Next Story