नए युवाओं को देना है मौका
मै एक लाख लोगों को राजनीती में लाना चाहता हूँ, जिनका राजनीती से कोई लेना देना नहीं है. मैंने लाल किले से भी कहा था. महाराष्ट्र में आज ऐसे ही कई उम्मीदवारों को जनता ने समर्थन दिया है. भाजपा का NDA का ध्येय सिर्फ चुनाव जितने तक सिमित नहीं. हम देश बनाने के लिए निकले हैं, विकसित भारत बनाने के लिए निकले हैं.
Next Story