शेयर बाजार की हलचल कुछ दिनों से हैरान करने वाली है। मसल सेंसेक्स हरे निशान के साथ खुल तो रहा है लेकिन बाद में रंग लाल हो जा रहा है। इस हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन भी तस्वीर पिछले दिनों की तरह है। बीएसई में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स पहले 135 अंक उछला लेकिन कुछ देर बाद ही 227 अंक फिसल भी गया। शुरुआत में सेंसेक्स 80215 के स्तर पर कारोबार का रहा था लेकिन बाद में 79 854 के स्तर पर आ गया। निफ्टी में भी 90 अंक की गिरावट दर्ज की गई और यह 24341.20 के स्तर पर आ गया। 

Read More
Next Story