पीएम मोदी ने कहा, "ये लठबंधन वाले जिन लोगों को चुनाव लड़वा रहे हैं, इससे साफ हो जाता है कि ये पुराने दिन वापस लाना चाहते हैं। आरजेडी और कांग्रेस के लोग अभी से छर्रा, कट्टा, दुनाली और घर से उठा लेने की धमकी देने लग गए हैं। इस चुनाव में जंगलराज वालों का डिब्बा गोल करना जरूरी है। "