मादक पदार्थों की तस्करी का चलन बदल रहा है: अमित शाह
छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी का चलन बदल रहा है. तस्कर प्राकृतिक दवाओं से सिंथेटिक दवाओं की ओर बढ़ रहे हैं, जो बहुत कम मात्रा में बनती हैं. ये दवाएं सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती हैं और इनकी कीमत भी सबसे ज्यादा होती है. छत्तीसगढ़ में शामक दवाओं का इस्तेमाल 1.45 है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.
#WATCH | Chhattisgarh: Union Home Minister Amit Shah says, "The trend of drug trafficking is changing. Drug smugglers are moving from natural drugs to synthetic drugs, which produce very little quantity of drugs cause the most harm and are also the highest priced. The use of… pic.twitter.com/txW0tdoQZ9
— ANI (@ANI) August 25, 2024
Next Story