भारत, जापान को पीछे छोड़ एशिया पावर इंडेक्स में तीसरा सबसे शक्तिशाली देश बन गया है. भारत ने यह उपलब्धि अपने डायमिक ग्रोथ, युवा जनसंख्या, अर्थव्यवस्था के विस्तार के चलते हासिल किया है. लॉवी इंस्टीट्यूट ने 2024 एशिया पावर इंडेक्स जारी किया है. इसमें अमेरिका 81.7 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. चीन 72.7 अंकों को साथ दूसरे, 39.1 अंकों के साथ भारत तीसरे और 38.9 अंकों के साथ अब जापान चौथे स्थान पर है.

Read More
Next Story