मीर वाइज फारुक ने कहा कि लद्दाख में विरोध प्रदर्शनों में हुई बहुमूल्य मानव जानों की हानि से अत्यंत दुःखी हूँ। जम्मू-कश्मीर राज्य के विखंडन और निम्नीकरण के एकतरफा निर्णय और उसके बाद वहाँ के लोगों से किए गए अधूरे वादों के झटके इन दुर्भाग्यपूर्ण परिणामों को झेल रहे हैं। आशा है कि लद्दाख के लोगों से किए गए वादों का सम्मान किया जाएगा और जानें बचाई जाएँगी।
Next Story