दिल्ली सरकार के मंत्री आशीष सूद ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी से कहा कि सदन में आप उपस्थित नहीं रहती हैं। अपनी खिसियाहट आप दिखा रही है। ये पूर्व मुख्यमंत्री थी dusib का बजट ये इस्तेमाल नहीं कर पाई। 33 दिन में आपसे बड़ा बजट दिया है हमने। 31 मार्च 11 बजकर 40 मिनट पर दूसीब का बजट इन्होंने जारी किया था। इस वाद विवाद के बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि उन्हें लगता है कि विपक्ष प्रश्नकाल को जारी नहीं रखना चाहता। सख्त कार्रवाई होगी। प्रश्नकाल का पवित्रता से पालन कीजिए। आतिशी जी सदन में मौजूद नहीं थी इसलिए हमें आगे जाना पड़ा।
Next Story