मेरी गिरफ्तारी से दिल्ली थम गई! मुझे हुआ दुख: केजरीवाल
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं उनके (भाजपा) एक वरिष्ठ नेता से मिला. मैंने पूछा- मेरी गिरफ्तारी से उन्हें क्या मिला? उन्होंने जो कहा, मैं दंग रह गया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पटरी से उतर गई है, दिल्ली थम गई है. उनके जवाब ने मुझे दुखी और हैरान कर दिया. क्या मुझे गिरफ्तार करके उनका इरादा दिल्ली को रोकना था? दिल्ली सरकार को पटरी से उतारना था? दिल्ली के लोगों को परेशान करना था? मैं दिल्ली के लोगों से कहना चाहूंगा कि चिंता न करें, मैं अब यहां हूं. सभी रुके हुए काम फिर से शुरू होंगे और उनके मुद्दे हल होंगे. जब मैं जेल में था, तब भी मैं एक्शन मोड में था.
#WATCH | AAP national convener Arvind Kejriwal says, "I met one of their (BJP) senior leaders...I asked - what did they gain with my arrest? What he said left me stunned. He said that Delhi Government is derailed, Delhi came to a halt. His answer saddened & shocked me. Did they… https://t.co/Z5kkZNfmdx pic.twitter.com/uxmibgWkR1
— ANI (@ANI) September 26, 2024