अरुणाचल प्रदेश: हॉस्टल वार्डन को मौत की सजा
अरुणाचल प्रदेश की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को एक छात्रावास वार्डन को मौत की सज़ा सुनाई, जिसे 2014 से 2022 तक सरकारी आवासीय विद्यालय में 21 छात्रों के यौन उत्पीड़न के लिए दोषी ठहराया गया था. वार्डन युमकेन बागरा को मौत की सज़ा सुनाने वाले विशेष न्यायाधीश जवेप्लू चाई ने पूर्व प्रधानाध्यापक सिंगतुंग योरपेन और हिंदी शिक्षक मार्बोम नगोमदिर को यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम के तहत अपराध को बढ़ावा देने और इसकी रिपोर्ट न करने के लिए 20 साल की सज़ा सुनाई.
Next Story