टाइमिंग के लिहाज से देखें तो जब अमेरिका में यह टैरिफ लागू होगा, तब भारत में सुबह 9 बजकर 30 मिनट हो रहे होंगे। नियम इतना सख्त है कि यदि भारत से भेजा गया कोई सामान निर्धारित समय के एक सेकेंड बाद भी अमेरिका पहुंचेगा, तो उस पर नई दर यानी 50% टैरिफ लागू होगा।