भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक जम्मू में मौसम के और खराब होने की संभावना है। जम्मू, आरएस पुरा, सांबा, अखनूर, नगरोटा, कोट भलवाल, बिश्नाह, विजयपुर, पुरमंडल और कठुआ और उधमपुर के कुछ हिस्सों में हो रहा है। इसके साथ ही रियासी, रामबन, डोडा, बिलावर, कटरा, रामनगर, हीरानगर, गूल, बनिहाल और सांबा और कठुआ जिलों के आसपास के क्षेत्रों के प्रभावित होने की संभावना है।


Read More
Next Story