टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह IPL में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, अश्विन दुनिया भर की अन्य टी20 फ्रेंचाइजी लीग्स में खेलना जारी रखेंगे।
38 साल के इस ऑफ स्पिनर ने IPL में 221 मैचों में 187 विकेट अपने नाम किए। उनका इकोनॉमी रेट 7.20 रहा, जबकि सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 4/34 का रहा। गेंदबाजी के अलावा अश्विन ने 98 पारियों में 833 रन भी बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर 50 रन रहा।
Next Story