कांग्रेस का कहना है कि पंजाब में आज की तारीख तक कुल 11 ग्रेनेड अटैक हुए हैं। खास बात यह है कि ये ऑस्ट्रियन मेड ग्रेनेड थे जिनका इस्तेमाल मुंबई अटैक में किया गया था। पंजाब पुलिस इन अटैक को ग्रेनेड अटैक की जगह पटाखे बताते हैं। अमृतसर वाले मामले में पुलिस ने रेडिएटर का फटना बताया था।