अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का सीधा असर गुरुवार को शेयर बाजार में खुलते ही देखने को मिला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 657 अंक गिरकर 80,124 के स्तर पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी 200 अंक फिसल गया।

सेंसेक्स अपने पिछले बंद 80,786.54 की तुलना में 80,754 पर खुला और शुरुआती मिनटों में ही भारी गिरावट लेकर 80,124 तक आ गया। इसी तरह, निफ्टी पिछले बंद 24,712.05 से नीचे खिसककर 24,695.80 पर खुला और कुछ ही देर में 24,512 तक टूट गया।

Read More
Next Story