उत्तर प्रदेश के संभल में नवंबर 2024 में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में गठित आयोग ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दी है।करीब 450 पन्नों की रिपोर्ट में ना सिर्फ 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के बारे में बताया गया है बल्कि संभल में पहले हुए दंगों के बारे में भी बताया गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि साजिशकर्ता को ये पता था कि 24 नवंबर को वहां सर्वे होना है।प्रशासन ने संभल जामा मस्जिद के प्रबंधन को बताया था कि वहां सर्वे किया जाना है।सर्वे की बात लीक हुई और भीड़ जुटी।

रिपोर्ट में संभल जिले की डेमोग्राफी में बदलाव का भी जिक्र किया गया है. इसमें बताया गया कि जिले में कभी 45 फीसदी हिंदू थे जो आज घटकर 15 से 20 फीसदी ही रह गए हैं।24 नवंबर 2024 को संभल की मस्जिद में सर्वे करने के दौरान हिंसा हुई थी. इस हिंसा की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था

Read More
Next Story