शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि महायुति पास पूर्ण बहुमत है. फिर भी 7 दिन बाद भी महाराष्ट्र को सीएम नहीं दे पा रही है. क्या कारण है?. पीएम, अमित शाह और उनके नेता सीएम क्यों नहीं तय कर पा रहे हैं?. वे (एकनाथ शिंदे) बालासाहेब ठाकरे का नाम लेते हैं और शिवसेना के नाम पर राजनीति करते हैं. लेकिन उनके फैसले दिल्ली में होते हैं. बालासाहेब ठाकरे का भविष्य कभी दिल्ली में तय नहीं हुआ, यह मुंबई में तय हुआ. हम कभी दिल्ली नहीं गए, वहां अटल जी और आडवाणी जी हुआ करते थे. हम कभी दिल्ली नहीं गए और उनके सामने भीख नहीं मांगी.
#WATCH | Delhi: Shiv Sena (UBT) MP Sanjay Raut says, " They (Mahayuti) have a full majority...still even after 7 days, Mahayuti is unable to give a CM to Maharashtra...what is the reason?...why can't PM, Amit Shah and their leaders decide their CM?...he (Eknath Shinde) takes the… pic.twitter.com/mSURUtwFnq
— ANI (@ANI) November 28, 2024