तेजस्वी यादव ने कहा, "नया बिहार बनाने का काम करना है. सकरा के लोगों को क्या मिला फैक्ट्री रोजगार मिला क्या ? केवल घूसखोरी बढ़ी है.
मुजफ्फरपुर की बेटी के साथ रेप हुआ अस्पताल में बिस्तर नहीं मिला और वो मर गई."
उन्होंने कहा, "तेजस्वी बेरोजगारों को खत्म करना चाहता अपराध मुक्त करना चाहता है. सबसे कम देश में प्रति व्यक्ति आय है तो बिहार में है. तेजस्वी को एक मौका मिलेगा तो नौकरी पक्की और रोजगार आपकी उम्मीदों लगाएगा छक्का. हर परिवार को एक सरकारी नौकरी."
Next Story

