महागठबंधन की इस साझा रैली में राहुल गांधी भी शामिल हुए। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए कहा-"हिंदुस्तान में जहां जाता हूं बिहार के युवा मिलते है। बंगलौर मुंबई गुजरात आपकी मेहनत से बने हैं। दुबई भी आपकी मेहनत से बना है, तो बिहार क्यों नहीं बन सकता।"
उन्होंने कहा, "मैने बिहार के युवा से बात की। बिहार में बिहारियों का की भविष्य नहीं है यह 20 साल से नीतीश सरकार चला रहे बिहार में शिक्षा स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या किया? अदानी को एक या दो रुपए में जमीन मिल जाए और आपको रोजगार न मिले. हम ऐसा बिहार चाहते है कि दूसरे प्रदेश से आकर लोग बिहार काम करे। वोट चोरी के खिलाफ यात्रा की क्योंकि बिहार में लोग इंटेलीजेंट हैं। राहुल ने कहा कि नीतीश का रिमोट कंट्रोलबीजेपी के हाथ में है।
Next Story

