अरबपति गौतम अडानी के समूह ने सोमवार को एफएमसीजी संयुक्त उद्यम अडाणी विल्मर से बाहर निकलने की घोषणा की. समूह ने अपनी पूरी हिस्सेदारी सिंगापुर के साझेदार को खुले बाजार में करीब दो अरब डॉलर में बेच दी है. यह सौदा अमेरिकी रिश्वतखोरी अभियोग के बाद पहला बड़ा सौदा है.