बुधवार को शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई, जिसकी वजह बैंक स्टॉक और एशियाई बाजारों में कमजोर रुझान रहे।बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 366.53 अंक गिरकर 80,002.50 पर आ गया। एनएसई निफ्टी 129.25 अंक गिरकर 24,337.60 पर आ गया।30 शेयरों वाले सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और भारती एयरटेल पिछड़ गए।
इसके विपरीत, मारुति, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक और लार्सन एंड टूब्रो ने व्यापक बाजार रुझान को धता बताते हुए सकारात्मक क्षेत्र में कारोबार किया।विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता रहे, क्योंकि उन्होंने एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार 548.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।निकट भविष्य में बाजार दो कारकों से प्रभावित होगा - एक सकारात्मक और दूसरा नकारात्मक। सकारात्मक कारक यह है कि मंगलवार को एफआईआई की बिकवाली में भारी गिरावट आई और यह मात्र 548 करोड़ रुपये रह गई। यह इस बात का संकेत है कि 'भारत बेचो, चीन खरीदो' का एफआईआई सामरिक व्यापार समाप्त हो रहा है।