गाय 'राज्यमाता-गोमाता' घोषित, महाराष्ट्र सरकार का फैसला
महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय संस्कृति, कृषि और स्वास्थ्य सेवा में गायों के महत्व का हवाला देते हुए देसी गायों को 'राज्यमाता-गोमाता' घोषित किया. मुंबई में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि देसी गायों के संरक्षण को सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार किसानों को इन गायों के लिए चारा भी उपलब्ध कराएगी. गौशाला संचालकों को प्रति पशु 50 रुपये प्रतिदिन अनुदान देने के पशुपालन विभाग के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई.
Next Story