मंगलवार को सेंसेक्स 77982.57 के स्तर पर खुला जबकि सोमवार को शेयर मार्केट बंद होने के समय यह 78248.13 के स्तर पर था। वहीं एनएसई 23560 के स्तर पर खुला जबकि सोमवार को 23644 पर बंद हुआ था।टेक महिंद्रा, इंफी शेयर, टीसीएस शेयर, जोमैटी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था।