MUDA घोटाले को लेकर बीजेपी-जेडीयू ने शुरू किया 'मैसूर चलो' मार्च

कर्नाटक में विपक्षी भाजपा और उसकी सहयोगी जद (एस) ने मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) अवैध स्थल आवंटन घोटाले में कथित संलिप्तता को लेकर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग करते हुए शनिवार (3 अगस्त) को बेंगलुरु से सात दिवसीय 'मैसूर चलो' मार्च शुरू किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र और जद (एस) युवा विंग के अध्यक्ष निखिल कुमारस्वामी ने ढोल की थाप के बीच बिगुल बजाकर मार्च की शुरुआत की. सात दिवसीय मार्च का समापन 10 अगस्त को मैसूर में एक विशाल सार्वजनिक बैठक के रूप में होगा. भाजपा के वरिष्ठ नेता बीएस येदियुरप्पा ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के मामले में संलिप्त हैं और उन्हें पद छोड़ देना चाहिए.

Read More
Next Story