हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से दिल्ली में यमुना नदी के जलस्तर काफी बढ़ोतरी हुई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक पुराने पुल पर नदी 207.04 पर बह रही है। हथनी कुंड बैराज पर डिस्चार्ज 161567 क्यूसेक, वज़ीराबाद बैराज डिस्चार्ज163330 क्यूसेक ओखला बैराज डिस्चार्ज 196774 क्यूसेक है।
Next Story