पेरिस ओलंपिक 2024 के वूमेन्स फ्रीस्टाइल 68 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में सोमवार को भारतीय पहलवान निशा दहिया का उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम से मुकाबला था. इस दौरान उनके कंधे में खतरनाक चोट लग गई. ऐसे में निशा रोने लगीं और फिर खड़ी हुईं और लड़ने के लिए तैयार दिखीं. हालांकि, वह मैच जीत न सकी और बाहर हो गई. हालांकि, निशा दहिया को अब ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए 'रेपचेज' के जरिए एक मौका और मिल सकता है. इसके लिए निशा को हराने वाली उत्तर कोरिया की पहलवान पाक सोल गम को फाइनल में पहुंचना होगा.

Read More
Next Story