हर्षिल, धराली में राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। आपदा दलों द्वारा हर्षिल के पास अस्थायी पुलिया तैयार की गयी है, ताकि लोगों को सुरक्षित पार करवाया जा सके। पुलिस,SDRF, NDRF, Fire,ITBP, Army सहित सभी आपदा दल लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं।