सिद्धारमैया लोकायुक्त के सामने हुए पेश, बीजेपी के निष्कासित नेता ने कहा- ये इतिहास का काला दिन
भाजपा से निष्कासित नेता केएस ईश्वरप्पा ने कहा कि कर्नाटक के इतिहास में कोई भी मुख्यमंत्री लोकायुक्त के पास जवाब देने नहीं गया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया कथित MUDA घोटाले के सिलसिले में मैसूर में लोकायुक्त पुलिस के सामने पेश हुए और उनके सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि यह इतिहास का काला दिन है. मैं कह रहा हूं कि उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर जांच के बाद उन्हें क्लीन चिट मिल जाती है तो वे फिर से मुख्यमंत्री बन सकते हैं.
#WATCH | Kalaburagi: Expelled BJP leader KS Eshwarappa says, "In the history of Karnataka, no CM had gone to the Lokayukta to give a reply. Karnataka CM Siddaramaiah appeared before Lokayukta Police in Mysuru in connection with the alleged MUDA scam and answered their questions.… pic.twitter.com/hnSahutsWm
— ANI (@ANI) November 6, 2024