अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए मतदान और मतगणना दोनों जारी है। ताजा नतीजों के मुताबिक ट्रंप जीत की तरफ बढ़ रहे हैं। जीत के लिए कुल 270 इलेक्टोरल वोट मिलने चाहिए। ट्रंप के खाते में अब तक 23 और हैरिस के खाते में तीन हैं। इंडियाना और केंचुकी में ट्रंप को जीत मिली है जबकि हैरिस को वर्मोंट में जीत मिली है।
Next Story