भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के लाहौर शहर में गुरुवार सुबह एक भीषण धमाके की खबर सामने आई है। पाकिस्तानी चैनल जियो टीवी और समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने एक चश्मदीद के हवाले से यह जानकारी दी है कि पूर्वी लाहौर में तेज विस्फोट की आवाज़ सुनी गई।यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब एक दिन पहले ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। इन हमलों में दर्जनों आतंकियों के मारे जाने की खबरें हैं।
लाहौर में हुए धमाके की वजह और हताहतों की संख्या को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद यह धमाका क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकता है।
Next Story