हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के भल्लू में सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक ही परिवार के चार सदस्य भी शामिल बताए जा रहे हैं। हादसे के वक्त बस में करीब 30 से 35 यात्री सवार थे। यह बस मरोतन से घुमारवीं की ओर जा रही थी, तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के समय क्षेत्र में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही थी, जिससे सड़कें फिसलनभरी हो गई थीं। फिलहाल मलबे से अब तक 18 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि तीन घायलों को बचाकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

Read More
Next Story