वाल्मीकी नगर से घृत नारायण प्रसाद को टिकट मिला, जो पहली बार थारू जनजाति के उम्मीदवार हैं। हरसिद्धि से अवधेश कुमार, सीतामढ़ी के सुरसंड सीट से उषा किरण, रुन्नी सैदपुर से विजय शाह, बेनीपट्टी से मोहम्मद परवेज आलम, निर्मली से राम प्रवेश कुमार यादव, सिकटी से रागीब बबलू, कोचाधामन से अबू अफाक फारूख, बायसी से शाहनवाज आलम, आलमनगर से सुबोध कुमार सुमन, सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना, महिशी से शमीम अख्तर, दरभंगा ग्रामीण से शोएब खान साहब, दरभंगा से आर. के. मिश्रा, और मीनापुर से तेज नारायण सहनी को पार्टी ने टिकट प्रदान किया।

Read More
Next Story