Delhi Election Results के रुझानों पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि हम अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. हमारा मानना है कि अंतिम नतीजे भाजपा के पक्ष में और भी बेहतर और निर्णायक होंगे. यह दिखाता है कि लोगों को पीएम मोदी के वादों पर कितना भरोसा है. यह हमारे लिए सकारात्मक परिणाम है. दिल्ली के लोग 'प्रयोगात्मक' राजनीति से तंग आ चुके थे.
#WATCH | On #DelhiElectionResults trends, BJP MP Sudhanshu Trivedi says, "We are waiting for the final results; we believe that the final result will be even better and decisive in the favour of the BJP. It shows the trust people have in PM Modi's promises. It's a positive result… pic.twitter.com/pLOsK6RsE2
— ANI (@ANI) February 8, 2025
Next Story