थोड़ी देर में एग्जिट पोल
अगर पिछले एग्जिट पोल के नतीजों को देखें यह कई दफा सही और कई दफा गलत भी साबित हुए.यहां पर बता दें एग्जिट पोल मतदान की प्रक्रिया के खत्म होने के बाद वोटर्स से पूछा जाता है कि उसने किस दल या किस उम्मीदवार के समर्थन में मत दिया है. इस तरह से हजारों या लाखों की संख्या में सैंपल साइज ली जाती है. उस सैंपल साइज के अध्ययन के बाद नतीजे निकाले जाते हैं.
Next Story